इटारसी। नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के विक्रय और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इटारसी पुलिस ने थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने शुभम मौर्य उम्र 30 वर्ष और अमन राजपूत 25 वर्ष को एसबीआई बैंक के पास तिराहा, पुरानी इटारसी से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 63 लीटर देशी मदिरा प्लेन (350 क्वाटर) और एक इलेक्ट्रिक ऑटो जब्त किया गया। जब्त मशरुका की कुल कीमत 2,28,000 रुपए है। थाना इटारसी में अपराध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके विरुद्ध पहले से ही थाना इटारसी में 07-07 अपराध पंजीबद्ध हैं।Show quoted text






