इटारसी। कांगरा फिल्म प्राइवेट लिमिटेड (Kangra Film Pvt Ltd) के बैनर (Banner) तले बन रही चर्चित बेवसीरिज महारानी-2 (Bevseries Maharani-2) के लिए सोमवार को फिल्म यूनिट (Film Unit) इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पहुंची।
इस सीरिज के शो रनर सुभाष कपूर (Show Runner Subhash Kapoor), प्रोड्यूसर नरेन कुमार (Producer Naren Kumar), डायरेक्टर रविन्द्र गौतम (Director Ravindra Gautam), लाइन प्रोड्यूसर राजेन्द्र ठाकुर (Line Producer Rajendra Thakur), श्रीजीत ठाकुर (Shreejit Thakur) के निर्देशन में अभिनेता विनीत तिवारी (Actor Vineet Tiwari) की सीक्वेंस शूट (Sequence Shoot) की गई। इस शूट के लिए प्रोडक्शन हाउस (Production House) की पूरी टीम लाव लश्कर के साथ रविवार रात इटारसी पहुंच गई थी। सुबह प्लेटफार्म 1 को पटना जंक्शन (Patna Junction) का लुक देकर यहां कुछ सीन लिए। फुटओवर ब्रिज (Footover Bridge) पर भी कुछ शाट्स बनाए गए हैं। यह पहली बार है जब इटारसी जैसे कस्बाई शहर में इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस की पूरी यूनिट शूटिंग के लिए आई है।
रिकार्डिंग (Recording) में भीड़भाड़ एवं कुछ चरित्र के लिए बड़ी संख्या में युवाओं को एक दिन के लिए काम दिया गया। भीड़भाड़ के लिए कुछ सफाईकर्मी महिलाओं, युवाओं को शामिल किया गया। कई युवाओं को बिहार पुलिस की टीम का किरदार दिया गया। महारानी राजनीति आधारित एक बेवसीरिज है, जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर दिखेगी। फिल्म शूट के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक को पटना जंक्शन का लुक दिया था। सुबह से लेकर देर शाम तक रेलवे स्टेशन पर शूटिंग जारी रही। यह कंपनी पिछले एक माह से होशंगाबाद में काम कर रही है, यहां भी कुछ सरकारी दफ्तरों में फिल्मी शूटिंग हुई है।