इटारसी/सुखतवा को 5250 वैक्सीन का लक्ष्य

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सोमवार को सिविल अस्पताल इटारसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसला (Community Health Center Kesla) के अंतर्गत पांच हजार से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य मिला है। एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) ने बताया कि इटारसी अस्पताल अंतर्गत 16 केन्द्रों पर 4000 और सुखतवा सामुदायिक केन्द्र अंतर्गत 10 केन्द्रों पर 1250 वैक्सीन लगायी जाएंगी। इटारसी में फ्रेन्ड्स स्कूल के एक सेंटर में कोवैक्सीन (Co-vaccination) और दूसरे में कोविशील्ड (Coveshild) लगेगी। इसी तरह से पुरानी इटारसी सूखा सरोवर यूपीएचसी और वंदना कम्युनिटी हाल नयायार्ड में एक सेंटर पर कोवैक्सीन और दूसरे में कोविशील्ड लगेंगी। इसके अलावा हयात केयर सेंटर अवाम नगर, यूपीएचसी नाला मोहल्ला, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज, वार्ड 11 के केन्द्र 22/23, वार्ड 4, वार्ड 6, वार्ड 14 बैंक कालोनी, वार्ड 25 नेहरुगंज, वार्ड 30 पत्ती बाजार में कोविशील्ड के डोज लगाये जाएंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र नयागांव, भट्टी, सोमलवाड़ा, छीतापुरा, कासदाखुर्द, कोटमीमाल, खकरापुरा/घोघरारैयत, मोरपानी, नांदरेन/कांदईकलॉ और आर्डनेंस फैक्ट्री के केन्द्रों पर कोविशील्ड टीके लगाये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!