इटारसी। पिछले 10 वर्षों में शहर में लगभग चार रिसोर्ट (Resort) खुले हैं और पांचवा रिसोर्ट एक्सप्रेस इलेवन (Express 11)के नाम से पं. शिवकुमार शास्त्री पांडे (Pt Shivkumar Shastri Pandey) परिवार ने इटारसी-होशंगाबाद मार्ग (Itarsi-Hoshangabad route) पर खोला है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma)तथा कांग्रेस नेता और पूर्व प्रवक्ता मप्र कांग्रेस कमेटी मानक अग्रवाल (Manak Aggarwal) ने एक्सप्रेस इलेवन रिसोर्ट का उद्घाटन किया। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई (Vijay Dubey Kaku Bhai)भी इस समारोह में उपस्थित हुए। इनके अलावा नीलम के संचालक हेमंत शुक्ला (Hemant Shukla), उद्योगपति कैलाश शर्मा (Kailash Sharma) एवं अधिकारी उपस्थित थे। 68 कमरों वाले मूलत: वातानुकूलित इस रिसोर्ट में वेंकेट हाल, 2 भोजन कक्ष एवं समारोह के लिए दो लॉन हैं। टेरिस का उपयोग भी बेतहर तरीके से किया है। करीब 1500 से ज्यादा व्यक्तियों की क्षमता का सबसे ऊपर की छत पर टेरिस पर डोम बनाया है। कार्यक्रम में पं. सुरेश कुमार शास्त्री (Pt. Suresh Kumar Shastri), शिव भूषण पांडे (Shiv Bhushan Pandey), आनंद भूषण पांडे (Anand Bhushan Pandey), शिवाकांत पांडे (Shivakant Pandey), डेनी पांडे (Danny Pandey)सहित सभी भाई एवं उनके बालक, परिजन उपस्थित थे। शहर के प्रमुख क्षेत्रों के व्यापारी उद्योगपति एवं नागरिक भी आयोजन में शामिल हुए। होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर में सेवन स्टार के समकक्ष यह रिसोर्ट बना है। उपस्थित नागरिकों ने पांडे परिवार को नवीन प्रतिष्ठान प्रारंभ करने के लिए बधाई दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पांडे (Pandey) परिवार ने इटारसी को किया गौरवान्वित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com