अवैध रेत के ट्रैक्टर ट्राली ने मोटर साइकिल सवार को रौंदा

Post by: Poonam Soni

Updated on:

सेमरी हरचंद। बाबई तरफ से आ रहे अवैध रेत (Illegal sand) का परिवहन कर रहे, ट्रैक्टर ट्राली ने मोटर साइकिल सवार को रौंद दिया। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है। मेन रोड पर अवैध रूप से परिवहन कर रहे रेत का ट्रैक्टर ट्राली में इटारसी से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। मोटरसाइकिल सवार को गंभीर हालत में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) ले जाया गया जहां गंभीर घायल होने से होशंगाबाद रेफर किया।
घायल इटारसी के न्यास कालोनी का निवासी कौशलेश राय है, जो एमआर है। उसे नर्मदा अस्पताल(Narmada Hospital, hoshangbad) में भर्ती कराया गया है। नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है। उसके पेल्विश टूटा है और आपरेशन करना जरूरी है। इधर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले वाहन फिर एक युवा की जान का दुश्मन बन गये हैं। जिस ट्रैक्टर ट्राली से कौशलेस का एक्सीडेंट हुआ है, उसके ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं है। वहीं ट्रैक्टर भी कमर्शियल उपयोग के लिए नहीं है। ट्राली का भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों का कमर्शियल उपयोग हो रहा है। रेत की भी चोरी हो रही है। ट्रैक्टर ड्राइवर के पास रेत की रॉयल्टी से संबंधित कोई पेपर नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!