इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) में तैयार विस्फोटक भारतीय नौसेना की युद्धक क्षमता बढ़ाएगा। यहां बने असंवेदनशील पॉलिमर आधारित विस्फोटक वारहेड फिलिंग की पहली खेप को आज यहां से हरी झंडी दिखाकर बीडीएल विशाखापत्तनम के लिए जीएम पीके मेशराम (GM PK Meshram) ने रवाना किया।
आयुध निर्माणी प्रबंधन ने कहा कि यह इटारसी ओएफ के लिए एक मील के पत्थर के समान है। यह जहाज से लांच की गई पनडुब्बी रोधी विद्युत प्रणोदन प्रणाली आधारित टारपीडो है। विस्फोटक भरने की संरचना असंवेदनशील प्रकृति की है और पारंपरिक टीएनटी आधारित फिलिंग से बेहतर है जो वारहेड की सुरक्षा और प्रदर्शन को बढ़ाती है। यह भारतीय नौसेना की युद्धक शक्ति को बढ़ाएगा। इसे मेक इन इंडिया के अंतर्गत एचईएमआरएल पुणे और नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी लिमिटेड, विशाखापत्तनम के सहयोग से आयुध निर्माणी इटारसी ने डिजाइन और विकसित किया है।