उद्घाटन मैच में जबलपुर और इटारसी ने की विजयी शुरुआत

Post by: Manju Thakur

Updated on:

अखिल भारतीय श्री गुरुनानक देव जी ट्राफी हॉकी प्रतियोगिता का आगाज

इटारसी। अखिल भारतीय श्री गुरुनानक देव जी ट्राफी हॉकी प्रतियोगिता (All India Sri Gurunanak Dev Ji Trophy Hockey Competition) का आगाज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। उन्होंने प्रतियोगता का ध्वज फहराया और उद्घाटन मैच खेलने वाली टीम इटारसी और बालाघाट के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मैदान में जमकर आतिशबाजी हुई, गुब्बारे छोड़े गये और ढोल-ढमाकों से स्टेडियम गूंजता रहा। पहला मैच इटारसी ने बालाघाट को 3-1 से हराकर जीता तो दूसरा मैच जबलपुर ने सिवनी को 4-2 से हराकर विजयी शुरुआत की।

hockey hoshangabad 1
गुरुद्वारा, गुरुसिंघ सभा के तत्वावधान में सिख-पंजाबी समाज और जिला हॉकी संघ के सहयोग से रविवार से प्रारंभ अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि इटारसी के हॉकी खिलाडिय़ों की खेल के प्रति जुनून और निष्ठा देखते ही बनती है। हाल ही में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सफलता से संपन्न हुई, अब दूसरी प्रारंभ हो गयी। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाडिय़ों के इसी जुनून को देखते हुए हमारा प्रयास चल रहा है कि यहां एस्ट्रोटर्फ लगना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि खेल मंत्री से उनकी बात हुई है, और उनकी तरफ से भी सकारात्मक जवाब मिला है। खेल मंत्री को हम जल्द ही यहां बुलायेंगे, उनको कहा है कि जब भी आयें, एस्ट्रोटर्फ अवश्य लेकर आयें।
मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि अभी सरकार के तीन वर्ष और शेष हैं, हम इन तीन वर्ष में ही विधायक डॉ.शर्मा के मार्गदर्शन में एस्ट्रोटर्फ ले आयेंगे। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की ओर से पाली जसपाल सिंघ भाटिया ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि एस्ट्रोटर्फ कठिन काम है, लेकिन, विधायक डॉ. शर्मा को सरल काम कभी मिले ही नहीं, वे सरकार सीतासरन शर्मा हैं, क्योंकि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसे मसले सरकार के होते हैं और अपने कार्यकाल में विधायक ने उनको बखूबी निभाया है। अब तो खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द एस्ट्रोटर्फ इस शहर के खिलाडिय़ों को मिलेगा।
हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए खिलाडिय़ों के हितार्थ, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में गांधी मैदान में सुविधाएं देने और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान लोहे की जाली लगाने के लिए विधायक डॉ. शर्मा और भाजपा नेता जगदीश मालवीय के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर और शुभारंभ की घोषणा करके मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का आगाज किया। इस अवसर पर गुरुनानक पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सुरिन्दर सिंह अरोरा, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा, संरक्षक राजेन्द्र सिंह सलूजा, सचिव राजेन्द्र सिंह दुआ, हॉकी होशंगाबाद के कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, भी उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत
विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी, आयोजन समिति के अध्यक्ष सर्वप्रीत सिंघ भाटिया, सचिव देवेन्द्र सिंह जुनेजा कर्नल, सर्वजीत सिंघ सैनी, हॉकी मप्र के सहसचिव दीपक जेम्स ने किया। तकनीकि समिति में दीप सिंह ठाकुर, सचिन सिंह, प्रवीण पसेरिया और रवि हरदुआ शामिल थ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!