गोसलपुर में ओएचई लाइन टूटने से जबलपुर-इटरसी रेल यातायात प्रभावित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जबलपुर (Jabalpur) के पास गोसलपुर (Gosalpur) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर ओएचई लाइन (OHE Line) टूटकर गिरने से जबलपुर और इटारसी (Itarsi) के मध्य रेल यातायात प्रभावित हुआ है। घटना के बाद कई ट्रेनों को कटनी (Katni), जबलपुर, इटारसी, कीरतपुर रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है। बताया जाता है कि ओएचई लाइन पर टीन की चादर गिरने से ओएचई लाइन टूटकर गिरी है।

रेलवे का अमला ओएचई में सुधार कार्य में जुटा है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी में एक पैसेंजर ट्रेन को फिलहाल रोका गया है जबकि 11271 इटारसी-कटनी-बीना भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस (11271 Itarsi-Katni-Bina Bhopal Vindhyachal Express) को रद्द कर दिया है। ट्रेन रद्द होने की सूचना के बाद हजारों यात्री परेशान हो गये जो छोटी-छोटी रेलवे स्टेशनों पर जाने वाले थे। कुछ यात्री 11273 इटारसी-छिवकी एक्सप्रेस (11273 Itarsi-Chivki Express) से उम्मीद लगाये हैं, जो फिलहाल प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर खड़ी है। इटारसी से सोहागपुर (Sohagpur), बनखेड़ी (Bankhedi) , गाडरवारा (Gadarwara), नरसिंहपुर (Narsinghpur) और जबलपुर जाने वाले यात्री परेशान हैं। प्लेटफार्म पर ट्रेन के निरस्त होने की उद्घोषणा की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!