जनपद सीईओ ने किया स्कूल और पंचायतों में कार्यों का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जनपद पंचायत केसला (Janpad Panchayat Kesla) के सीईओ रंजीत ताराम (CEO Ranjit Taram) ने हाई स्कूल सहेली (Saheli) और ग्राम पंचायत सहेली का औचक निरीक्षण किया। हाईस्कूल सहेली में मुनेन्द्र भरोरिया (Munendra Bharoria) माध्यमिक शिक्षक, मंजू यादव (Manju Yadav) सहायक शिक्षक एवं अन्नपूर्णा पाण्डे (Annapurna Pandey) प्राथमिक शिक्षक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये। कक्षा 9 वी के निरीक्षण के दौरान कुल दर्ज संख्या 45 के विरुद्ध केवल 16 छात्र उपस्थित पाये गये।

उपस्थित संस्था प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन नियमित समय पर शाला संचालन एवं छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। पौधरोपण कार्य संस्था में वृहद स्तर पर किया जा सकता है। एक पेड़ मां के नाम से लगाने पर ध्यान दिया जाकर लक्ष्य प्राप्त किया जाए। उप प्राचार्य द्वारा निवेदन किया कि 72 मीटर की अपूर्ण बाउंड्रीवाल पूर्ण कराई जाए। निरीक्षणकर्ता द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु आश्वासन दिया गया।

अनुपस्थित शिक्षकों से अनुपस्थिति के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त कर अवलोकन कराया जाए तथा समस्त संस्थाओं को नियमित शाला संचालन एवं अध्यापकों एवं छात्रों की नियमित समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया। ग्राम पंचायत सहेली में सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित पाये गये। मोबलाईजर प्रसूति अवकाश पर होने से अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पंचायत भवन को शीघ्र पूर्ण करने एवं आंगनवाड़ी निर्माण कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण करने निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री आवास हितग्राही ओमप्रकाश (Omprakash)/रामप्रसाद (Ramprasad) सहेली का आवास छत स्तर तक है, जिन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास हितग्राही सागरबाई (Sagarbai) का आवास छत स्तर तक पूर्ण है, किन्तु हितग्राही द्वारा कार्य करने में रूचि नहीं ली जा रही है। निरीक्षण अधिकारी ने कहा कि संबंधित को नोटिस जारी का 07 दिन में कार्य प्रारंभ हेतु कहा जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!