चामुंडा चौराहा वाली रोड पर बंद पुलिया को जेसीबी से तोड़ा

Post by: Aakash Katare

अब रोड पर नहीं बहेगा नाली का पानी
इटारसी।
वार्ड 23 और 27 की मुख्य रोड पर नाली का पानी बह रहा था। कारण था, यहां पुलिया कचरे से बंद हो गई थी और लोगों ने अपने घर के सामने नाली पर अतिक्रमण कर लिया था। इसकी शिकायत सोशल मीडिया के जरिए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव को मिली। जिसके बाद तत्काल सुबह नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और यहां पुलिया तोडकर साफ सफाई कराई।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि चामुंडा चौराहा वाली मुख्य रोड पर यहां पर पुलिया को पहले हथौडे से तोडने की कोशिश की इसके बाद जेबीसी का उपयोग कर तोड़ा गया और चौक नाली को साफ कराया। इस कार्य को करने में तीन घंटे का समय लगा। नतीजा यह निकला कि अब रोड पर नाली का पानी नहीं बह रहा है। सभापति राकेश जाधव ने बताया कि वार्ड के शालीन दास ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे अध्यक्ष पंकज चौरे ने खुद आकर ठीक कराया। इसके बाद श्री दास ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री दास ने सोशल मीडिया व्हाटसएप पर लिखा कि स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे जी एवं पार्षद राकेश जाधव ने अपनी उपस्थिति में नगर पालिका अमले के साथ खड़े होकर वार्ड वासियों को रोड पर हो रही गंदगी से निजात दिलाई। उन्होंने वार्ड वासियों की ओर से अध्यक्ष, पार्षद एवं इटारसी मीडिया को धन्यवाद प्रेषित करता है कि इस समस्या को संज्ञान में लिया और आज इस समस्या से वार्ड वासियों को राहत दिलाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!