जेडी ने किया हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण, तीन शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश अनुसार श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग ने तीन हायर सैकंड्री स्कूलों का निरीक्षण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा में श्रीमती सपना गोलानी, श्रीमती माया सिंहा, श्रीमती किरण ठाकुर 10:45 बजे अनुपस्थित रहीं। शाला में अव्यवस्थाएं मिली। संयुक्त संचालक द्वारा सख्त नाराजी व्यक्त कर तीनों शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

संस्था की प्रभारी प्राचार्य सुनील झरानिया अवकाश पर पाए गए तथा संजय गौर उच्च श्रेणी शिक्षक भी अवकाश पर थे। श्रीमती दुबे ने छात्र-छात्राओं के गृह कार्य को भी देखा जिसमें पाया गया कि गलत उत्तर को भी सही किया है, जिसमें संबंधित कक्षा शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। यदि भविष्य में पुनरावृत्ति होती है तो अनुशासनात्मक पर कार्यवाही की जाएगी। सीएम राइस सिवनी मालवा के निरीक्षण तथा अग्नि वीर वायु योजना सेमिनार में भी शामिल हुई।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा के निरीक्षण में लंबे समय से अनुपस्थित अध्यापक रामबाबू दांगी की सेवाएं समाप्त करने का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम को देने के निर्देश प्राचार्य को दिए। कन्या शाला में सीसीएलई की गतिविधियों में भी शामिल हुईं। संयुक्त संचालक ने शाला परिसर में पौधरोपण किया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!