इटारसी। सोमवार-मंगलवार की रात तीन बंगला स्थित एक रेल आवास से अज्ञात चोरों ने घर में रखे 20 से 25 लाख रुपए के सोने और चांदी की जेवर चुरा लिये। रेलवे की सहायक लोको पायलट रूपिता गावड़े ने इटारसी के थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना की है।
एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान और इटारसी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। घटना सोमवार रात 2 बजे के बाद की बताई जा रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम को भी मौके पर बुलाया है। रेलवे के तीन बंगला के रेलवे क्वार्टर आरबी 3 के 192/ बी की बताई जा रही है। अज्ञात चोरों ने रात में घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे आभूषण चोरी कर लिए। घटना के वक्त घर के लोग नर्मदापुरम गए थे। चोरों ने मौका पाकर सूने मकान में सेंध लगा दी।
चोरी हुए सामान में सोने के कंगन, सोने की चैन, सोने की अंगूठी, समेत चांदी के अभूषण भी शामिल है। पीडि़ता ने बताया कि तीन लोगों की ज्वेलरी घर रखी हुई थी। चोरी किए जेवरात की कीमत 20 से 25 लाख बताई जा रही है। मामले में एसपी गुरुकरन सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। इसके बारे में और जानकारी ले रहे हैं, मामले की जांच जारी है।