नपा ने 18 हजार, ट्रैफिक पुलिस ने वसूले चार हजार
इटारसी। बाजार में दुकानदारों द्वारा नाली से आकर आकर रखे सामान को अतिक्रमण मानकर नगर पालिका ने आज 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है, वहीं बिना मास्क लगाए 30 लोगों से तीन हजार रुपए वसूले हैं। वहीं पुलिस ने 14 चालान से 4 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला।
दीपावली के त्योहार तक प्रशासन ने दुकानदारों को बाहर तक सामान रखने की मौखिक अनुमति दी थी और स्पष्ट कहा था कि दीपावली के बाद दुकानदार खुद सामान भीतर कर लेंगे और निश्चित दायरे में रहकर व्यापार करेंगे, लेकिन दुकानदारों ने हमेशा की तरह प्रशासन के आदेश को हवा में उड़ाया और सड़क तक सामान रख रहे थे। सुबह एसडीएम एमएस रघुवंशी के नेतृत्व में नगर पालिका, राजस्व विभाग और यातायात पुलिस का अमला निकला और कार्रवाई प्रारंभ की। नगर पालिका ने संस्कृत पाठशाला के पास दायरे से बाहर आकर काम कर रहे अतिक्रामक दुकानदार से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला। व्यापारी से प्रशासनिक अमले की बहस भी हुई और इस दौरान तीखे शब्दों का प्रयोग भी किया गया। नपा ने अधिकतम पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के पीछे वजह बतायी कि व्यापारी को कई बार समझाईश दी जा चुकी थी। आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएंगी। सहायक राजस्व निरीक्षक विकास वाघमारे (Assistant Revenue Inspector Vikas Waghmare) ने बताया कि बिना मास्क लगाये बाजार आने वाले 30 लोगों से 3 हजार, अन्य दुकानदारों से बाहर सामान रखने पर अलग-अलग कार्रवाई में दस हजार रुपए वसूले तो ट्रैफिक उपनिरीक्षक नागेश वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने 14 चालान से 4 हजार रुपए वसूले हैं।