इटारसी। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक रूप से संकट झेल रहे पत्रकारों के संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी(Madan Singh Raghuvanshi) से होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रमोद पगारे(Chairman Pramod Pagare) के साथ स्थानीय विश्राम गृह में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में राहुल शरण, मंगेश यादव, अरविंद शर्मा, बलराम मिश्रा, राजकुमार बावरिया शामिल थे। अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुवंशी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी के चलते शासन की योजनाओं के तहत आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को व्यापार हेतु बैंकों के माध्यम से लोन उपलब्ध कराने के वह पूरे प्रयास करेंगे। होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने रघुवंशी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पत्रकारों को स्वरोजगार हेतु एसडीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

For Feedback - info[@]narmadanchal.com