पत्रकारों, खिलाडिय़ों और किसान प्रतिनिधियों ने किया अधिक से अधिक मतदान का आग्रह

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर अनेक प्रयास कर रहा है, कई मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चल रहे हैं तो नगर के पत्रकारों ने भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपना योगदान देने रैली निकालकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। रैली को रेस्ट हाउस (Rest House) से एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर तहसीलदार सुनीता साहनी (Tehsildar Sunita Sahni), मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा (Chief Municipality Officer Smt. Ritu Mehra), नर्मदापुरम पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Narmadapuram Journalist Association President Pramod Pagare), पतंजलि किसान सेवा समिति (Patanjali Kisan Seva Samiti) से एमएल गौर (ML Gaur) सहित दोनों संगठनों के अनेक पत्रकार और किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे। नर्मदापुरम पत्रकार संघ (Narmadapuram Journalist Association) की इस रैली में पतंजलि किसान सेवा समिति और जिला हॉकी संघ ने भी सहयोग प्रदान किया।

यह रैली रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी मार्ग (Mahatma Gandhi Marg), चिकमंगलूर चौराह (Chikmagalur Square), पोस्ट आफिस (Post Office) के सामने से पुराना फल बाजार, तुलसी चौक (Tulsi Chowk), आजाद चौक (Azad Chowk) होकर जयस्तंभ (Jaistambh) पर संपन्न हुई। जयस्तंभ पर स्वीप का एक कार्यक्रम नगर प्रशासन ने नगर पालिका के सहयोग से किया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!