कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ली सुखतवा के ढाबे पर चाय की चुस्कियां

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बैतूल जिले के सारणी में फिल्म धाकड़ (Film Dhakad) की शूटिंग (Shooting) के लिए सड़क मार्ग से जा रहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने नेशनल हाईवे पर सुखतवा के पास स्थित एक ढाबे पर रुककर चाय की चुस्कियां लीं। कंगना के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था है। कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना ने सतपुड़ा की वादियों में चाय का लुत्फ उठाया।
बता दें कि कंगना सतपुड़ा की रानी कही जाने वाली पचमढ़ी (Panchmadhi) से सड़क मार्ग से होते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सारणी जा रही हैं। नेशनल हाईवे (National Highway) पर उन्होंने चाय पीने की इच्छा जाहिर की। इटारसी के निवासी फिल्म अभिनेता राहुल चेलानी (Film actor rahul chelani) ने सुखतवा के पास ढाबे पर उनके लिए चाय की व्यवस्था करायी। इस दौरान कंगना ने स्वयं भी चाय का लुत्फ उठाया और अपने साथ चले रहे सिक्योरिटी दल और अन्य सभी को चाय पिलायी। कंगना मप्र के सौंदर्य से प्रभावित हैं और सतपुड़ा की वादियां उनको काफी भा गयी हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!