इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल (Bachpan A Play School) में बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप, राधा और मां यशोदा बन कर कृष्णा जन्मोत्सव को उत्साह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चन से किया गया जिसमें बच्चों द्वारा लगाए गए जयकारे हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से माहौल कृष्णमय हो गया। जन्मोत्सव में कृष्ण जी की झांकी सजायी और मटकी फोडी।
इस अवसर पर शिक्षिकाओं द्वारा राधा, कान्हा, यशोदा एवं मीरा बन कर नृत्य एवं कृष्ण की माखनचोर, कालिया नाग,रासलीला आदि कृष्ण लीलाओं से बच्चों को रूबरू कराया। नन्हें मुन्ने कृष्णा एवं राधा बने बच्चों ने भी छोटी छोटी गैया मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया एवं माखन चोर नाटिका की प्रस्तुति की।बच्चों ने कृष्ण के गीतों पर नृत्य किया एवं गीत गाये।
शिक्षिकाओं ने बच्चों को राधा और कृष्ण से जुडी हुई कई कहानियां सुनाई ताकि बचपन से ही उनमें मानव जीवन में फैली विसंगतियों को दूर कर, समाज को सुधारने में सहयोग करने का जज्बा पैदा किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने बाल गोपाल को झूला झुलाया एवं मिठाई पंजीरी का वितरण किया।
कार्यक्रम में संचालक दीपक दुगाया (Director Deepak Dugaya),स्कूल हेड मंजू ठाकुर (School Head Manju Thakur) सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।