इटारसी। श्री अयोध्या धाम (Shri Ayodhya Dham) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर सृष्टि ग्रुप (Srishti Group) द्वारा द्वारिकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) में आयोजित अखंड हनुमान चालीसा पाठ का लगभग 48 घंटे बाद भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) जी के पूजन एवं श्रीराम मंदिर के लिए कार्यसेवा प्रदान करने वाले कारसेवकों का सम्मान कर समापन हुआ।
कार्यक्रम में शहर के समस्त राम भक्तों ने बढ़कर सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर कार्यसेवकों में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), संदेश पुरोहित, विनोद तिवारी, शिवकिशोर रावत, सुनील, दयाल सिंह बंजारा, विनोद पांडे, अनिरुद्ध चंद्रसोरिया, कुबेर सोनी, महेश गिरि, चन्द्रशेखर सराठे, विजय मेहरा, गुलाबसिंह चौहान, कमल बडग़ूजर, याचिकाकर्ता जगदीश मालवीय, दुष्यंत गौर, अभिमन्यु मेघानी, उमाशंकर चौधरी, अरुण दुबे, गोविंद ठाकुर, कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा एवं अन्य कार्यसेवकों को शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सृष्टि ग्रुप से डॉ. पंकजमनी पहारिया (Dr. Pankajamani Pahariya), विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय, रूपेश शर्मा, श्रियंक तिवारी, कुँवर सिंह, संदेश दुबे, वरुण सिंह राजपूत, मोहित मोरबानी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।