इटारसी। कथावाचक पंडित देवेंद्र दुबे के द्वारा गुरु नानक दाल मिल के पास गांधीनगर मोहल्ले में विगत 6 दिवसों से भागवत कथा का वाचन किया जा रहा था। भागवत कथा के अंतिम दिवस मोहल्ला समिति गांधीनगर के पदाधिकारी गणों नवनीत कोहली, राकेश जाधव, देवेंद्र पटेल, सुरेंद्र अरोरा, राजकुमार दुबे, विजय दुबे, प्रकाश दुबे, चरणजीत सिंह छाबड़ा, केपी सैनी, बृजमोहन मीना, राहुल भाट, सुनील दुबे, द्वारका प्रसाद गोहिया, प्रकाश ताम्रकार, रामस्वरूप भार्वेश, राजेंद्र चतुर्वेदी, अनूप तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, संजय सोनिया सहित अन्य सदस्यों ने कथा वाचक का शाॅल श्रीफल से सम्मान किया।