कथक नृत्यांगना नैनिका घोष की प्रस्तुति 2 से 7 सितंबर तक इटारसी में

Rohit Nage

Kathak dancer Nainika Ghosh's performance in Itarsi from 2nd to 7th September

इटारसी। स्पिक मैके इटारसी (Spike McKay Itarsi) द्वारा नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना नैनिका घोष (Kathak dancer Nainika Ghosh) नई दिल्ली ( New Delhi) के द्वारा प्रस्तुति होगी। अध्यक्ष हेमंत शुक्ल (Hemant Shukla) एवं समन्वयक सुनील बाजपेई (Sunil Bajpai) ने बताया कि किशोर एवं युवा छात्र-छात्रा को भारतीय शास्रीय संगीत (Indian classical music) से परिचय कराने के उद्देश्य से नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना नैनिका घोष नई दिल्ली के द्वारा प्रस्तुति के साथ कथक नृत्य की बारीकियों का प्रशिक्षण भी देंगी।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ पालक भी मौजूद रहेंगे, ऐसी अपेक्षा है। आयोजन को सफल बनाने की अपील वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल, दिनेश थापक, सुधीर गोठी, मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, नीरज चौहान, भारत भूषण गांधी, प्राचार्य श्रीमती राकेश मेहता एमजीएम कॉलेज, मनीता सिद्दीकी, रितेश कैलाश शर्मा, सज्जन लोहिया आदि सदस्यों ने की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!