सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जीनियस प्लानेट में मौमाला नायक के कथक ने मोह लिया मन

इटारसी। स्पिक मैके चेप्टर इटारसी (Spic McKay Chapter Itarsi) द्वारा जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School,) में दिल्ली (Delhi) सेे आई कथक नृत्यांगना सुश्री मौमाला नायक (Kathak Dancer Ms. Maumala Nayak) ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित विद्यार्थियों और स्टाफ तथा आमंत्रित अतिथियों का मन मोह लिया। नृत्य के लिए तबले पर संगत मोहित राज (Mohit Raj) औऱ हारमोनियम पर संगत जकी अहमद (Zaki Ahmed) ने दी।

कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक मो जाफर सिद्दीकी (Md. Jaffer Siddiqui) और मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui) ने किया। स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। नृत्यांगना मौमाला ने विद्यार्थियों को कथक की मुद्राओं का, रसों का ज्ञान दिया, साथ ही बच्चों को कथक नृत्य की बारीकी और खूबसूरती से परिचय कराया।

कृष्ण राधा (Krishna Radha) और गोपियों की नोंक झोंक, गोवर्धन पर्वत उठाना या कालिया मर्दन जैसी घटनाओं का नृत्य के माध्यम से चित्रण किया। संचालन ख़ुशी सिद्दीकी (Khushi Siddiqui) ने और कलाकारों का परिचय सुनील बाजपेई (Sunil Bajpai) ने दिया। इस अवसर पर स्पिक मैके के उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, सज्जन लोहिया, रितेश शर्मा, कुमुद वाजपई, स्कूल एसएमसी सदस्य सर्वजीत सैनी के साथ ही अभिभावक एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!