इटारसी और हरदा में 24 नवंबर से 29 नवंबर तक कथक नृत्य पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ये कार्यक्रम स्पीक मैके इटारसी द्वारा विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रमों की शुरुआत 24 नवंबर को होगी, जिसमें ग्रीन मॉन्टेसरी में दोपहर 1 बजे और जीनियस प्लानेट में सुबह 10 बजे कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद, 25 नवंबर को एप्पल ट्री साकेत में सुबह 9 बजे और गवर्नमेंट कॉलेज सुखतवा में दोपहर 1 बजे कथक की प्रस्तुति होगी।
26 नवंबर को टैगोर स्कूल में सुबह 10 बजे और एसवीएम स्कूल न्यास कॉलोनी में दोपहर 1 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के बाद, 27 और 28 नवंबर को हरदा में कार्यक्रमों की शृंखला जारी रहेगी।
समापन दिवस, 29 नवंबर को, गुरुनानक स्कूल में सुबह 10 बजे और जमानी हाई स्कूल में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम के साथ इस आयोजन का समापन होगा। इस दौरान, कथक की मनमोहक प्रस्तुतियों से कला प्रेमी रूबरू हो सकेंगे।








