सीएम राइज स्कूल में अंतिम प्रस्तुति के साथ कथक कार्यशाला का समापन

Rohit Nage

Kathak workshop concludes with final presentation at CM Rise School

इटारसी। स्पिक मैके इटारसी (Spic Mackey Itarsi) द्वारा छह दिवस में कथक (Kathak) कार्यशाला इटारसी की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया।

जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल से प्रारंभ होकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमानी, सीएम राइज स्कूल इटारसी, सरस्वती स्कूल, एमजीएम कॉलेज, वर्धमान सीनियर सैकंड्री स्कूल, आयुध निर्माणी (Ordnance Factory) हिंदी हायर सैकंड्री स्कूल, आदिम जाति हाई स्कूल आयुध निर्माणी स्कूल, एकलव्य इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धोखेड़ा, ग्रीन प्वाइंट स्कूल आदि संस्थाओं में छात्र छात्राओं को विभिन्न मुद्राओं के साथ परिचय, कथक के हस्तक, पद्नांचल एवं कवित्व कथा के वर्णन के माध्यम से अभिव्यक्ति का प्रदर्शन कैसे करना सिखाया।

सीखने के दौरान कला को छात्र छात्राओं ने मंच पर स्वयं प्रस्तुत भी किया। कथक कार्य शाला के सफल आयोजन में सांसद दर्शन सिंह (MP Darshan Singh Chaudhary) चौधरी, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ( MLA Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रमों में पहुंचे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!