---Advertisement---

हिंदी हाई स्कूल एवं आदिम जाति हाई स्कूल आर्डनेंस फैक्ट्री में कथक कार्यशाला

By
On:
Follow Us

इटारसी। स्पिक मैके इटारसी (Spic Mackey Itarsi) द्वारा आयोजित दो सितंबर से प्रारंभ कथक कार्यशाला (Kathak Workshop) में हिंदी हाई स्कूल आर्डिनेंस फैक्ट्री (High School Ordnance Factory,) एवं आदिम जाति हाई स्कूल आर्डनेंस फैक्ट्री (Primitive Caste High School Ordnance Factory) में कथक नृत्यांगना नैनिका घोष (Nainika Ghosh) ने गुरु वंदना नृत्य से शुरुआत करते हुए, तीन ताल की परंपरागत कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। राग मालकोश (Raag Malkosh) की प्रस्तुति से सभी को कृष्ण कथा में सम्मोहित कर दिया।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को मुद्राओं, संगीत के नव रस से परिचय कराते हुए हस्तक, पदांचलन एवं गणेश कवित्व कथा के वर्णन को बहुत ही सुन्दर रूप में प्रस्तुत किया। संस्था के प्राचार्य ने नैनिका घोष एवं स्पीक मैके के सहयोगी नीरज चौहान (Neeraj Chauhan), सज्जन लोहिया (Sajjan Lohia) का स्वागत किया। समन्वयक सुनील बाजपेई (Sunil Bajpai) ने बताया कि 7 सितंबर को वर्धमान स्कूल (Vardhaman School) में 11 बजे, और सीएम राइज स्कूल पीपल मोहल्ला इटारसी में 2 बजे अंतिम प्रस्तुति के साथ कार्यशाला का समापन होगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!