शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आतिशबाजी बिजली लाइनों से दूर करें, नहीं तो हो सकता है हादसा

इटारसी। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Madhyakshetra Electricity Distribution Company) ने नागरिकों से आग्रह किया है कि दीपावली (Diwali) के दौरान आतिशबाजी बिजली के खंभों, केबल बायरों से दूर करें, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता है।

कंपनी के नगर प्रबंधक ने दीपोत्सव के दौरान बिजली लाइनों, बिजली उपकरणों, बिजली संसाधनों से आतिशबाजी दूर करने की अपील की है। कंपनी ने कहा कि बिजली तार, केबल, ट्रांसफार्मर (Transformer) आदि के पास या लाइनों के नीचे पटाखे चलाने से हादसा हो सकता है, केबल पिघल सकती है, तार टूट सकते या अन्य परेशानी निर्मित हो सकती है।

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता, आमजन लाइनों, ट्रांसफार्मरों, ग्रिड, केबल से पर्याप्त दूरी पर ही पटाखे चलाए। लाइनों के नीचे विशेषकर अनार, राकेट आदि चलाने से बचा जाए। यह आमजन और बिजली संसाधनों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। बिजली कंपनी की ओर से दीपोत्सव के दौरान अस्थाई विक्रेताओं से भी वैध कनेक्शन लेकर कारोबार करने की अपील भी की गई है, ताकि सुरक्षा का खतरा उत्पन्न न हो।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!