इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय सीपीई-2 (Kendriya Vidyalaya CPE-2) का कक्षा दसवी और 12 वी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के कक्षा 12 में कुल 91 विद्यार्थी हैं जिनमें से सभी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह से दसवीमें सभी 197 विद्यार्थी सफल हुए हैं।
सेंट्रल स्कूल सीपीई-2 की ओर से बताया गया है कि बारहवी में कुल 91 में 45 बालक और 46 बालिकाएं हैं। विज्ञान विषय में हर्ष संदीप पाटिल टॉपर (Topper) रहे हैं, जिन्होंने 500 में से 497 अंक लोकर 95.8 प्रतिशत बनाया। हर्ष ने गणित एवं रसायन शास्त्र में सौ में से सौ अंक प्राप्त किये हैं। वाणिज्य संकाय में आस्था दुबे ने 500 में से 451 अंक लाकर 90.2 फीसद अंक प्राप्त किये। कला संकाय में प्रियांशी पटेल ने 500 में से 477 अंक लाकर 95.4 प्रतिशत बनाये। कक्षा दसवी में 107 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे जिसमें 64 बालक और 43 बालिकाएं थीं। ये सभी उत्तीण हुए। अपूर्व साहू ने 500/472 अकों के साथ 94.4 प्रतिशत लाकर टॉपर रहे।