इटारसी। खनिज विभाग ने नेशनल हाईवे 69 (National Highway 69) पर कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) के समीप अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते खंडवा (Khandwa) के एक डंपर (Dumper) को पकड़कर मंडी परिसर में खड़ा कराया है।
उल्लेखनीय है कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला (District Mining Officer Shashank Shukla) के मार्गदर्शन में देर रात करीब 12 बजे खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार और उनकी टीम ने इटारसी कृषि उपज मंडी के सामने से अवैध रेत परिवहन करते हुए एक डंपर को पकड़ा है।
श्री शुक्ला के अनुसार खनिज विभाग की टीम ने देर रात गश्ती के दौरान इटारसी कृषि उपज मंडी के सामने एक डंपर को रोका और मौके पर जांच करने पर रेत भरी पाई गयी। डंपर महाबल इंटरप्राइजेज खंडवा (Mahabal Enterprises Khandwa) का है, जिसे जब्त कर कृषि उपज मंडी परिसर में खड़ा कराया है। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन पर मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 2022 (Madhya Pradesh Minor Mineral Rules 2022) के तहत कार्रवाई की जाएगी।