श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में खीर वितरण आज, अन्नकूट 10 को

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी (Shri Durga Navagraha Mandir Lakarganj Itarsi) में इस वर्ष 10 नवंबर, बुधवार को सायंकाल 7 बजे से रात 10 बजे तक अन्नकूट महोत्सव होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रसाद पाने के लिए बर्तन स्वयं लेकर आना होगा।
श्री पगारे ने दानदाताओं से अनुरोध किया है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) के लिए सामग्री दान देने की कृपा करें। दानदाता अपना दान श्री दुर्गा नव दुर्गा मंदिर में देकर वहां से रसीद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर रात 9 बजे मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया जाएगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!