इटारसी। शहर के सूरजगंज (Surajganj) स्थित शंकर मंदिर (Shankar Mandir) क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग बालक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के बाथरूम (Bathroom) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना करता मृतक के नाना नरेश पिता मौजी लाल चौरे उम्र 63 वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास सूरजगंज ने सिटी थाने (City Police Station) पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनके 17 वर्षीय नाबालिग नाती ने किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली जिसके बाद उसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) परिजनों के द्वारा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी (CrPC) के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
किशोर ने अपने घर के बाथरूम में लगाई फांसी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com