– सेव गौरैया पक्षी, हमारे जीवन के साथी
– इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी का प्रयास
– अंतरराष्ट्रीय गौरैया दिवस पर लगाए सकोरे
– पक्षियों की प्यास बुझाने का अभियान…
इटारसी। आज बांद्राभान (Bandrabhan) में अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस (International Sparrow Day) के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club of Itarsi) की अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू के नेतृत्व में क्लब की सदस्यों नीलम खंडेलवाल एवं इंदिरा अग्रवाल के साथ गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु अनेक सकोरे लगाए गए। इन सकोरों में प्रतिदिन जल रखा जाएगा ताकि भीषण गर्मी के दौरान किसी भी पक्षी की जल के अभाव में मृत्यु न हो।आसरा वृद्धाश्रम बांद्राभान (Asra Old Age Home Bandrabhan) की संचालिका श्रीमती निर्मला माथनकर के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट सेव गौरैआ’ (‘Project Save Sparrow’) को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस हेतु क्लब सदस्यों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी की अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू ने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक सकोरे अपने घर की छत पर या किसी पेड़ पर लगा कर नियमित पानी भरे ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को जल का अभाव ना हो।
जानिये, कहां चल रहा है प्रोजेक्ट ‘सेव गौरैया’


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
