– शिकायत लेकर मोनी बाबा और उनके साथ पहुंचे पुलिस थाने
इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के विधानसभा क्षेत्र बुदनी (Budni) की एक गौशाला (Gaushala) के लिए एकत्र करके रैसलपुर (Raisalpur) स्थित एक वेअर हाउस (Warehouse)में रखा करीब साठ ट्राली भूसा (Sixty trolley straw) खराब हो जाने पर वेअर हाउस संचालक की शिकायत लेकर मोनी बाबा (Moni Baba) और उनके साथी इटारसी थाने पहुंचे। यह भूसा मोनी बाबा ने आसपास के क्षेत्र से एकत्र किया था, जिसे वेअर हाउस संचालक द्वारा खराब करने की शिकायत लेकर ये लोग पहुंचे थे। घटना के बाद गौ सेवक मोनी बाबा और इससे जुड़े लोग इटारसी थाने (Itarsi police station) पहुंचे हैं। मामला सीएम (CM) के क्षेत्र बुधनी की गौशाला से जुड़ा है इसकी वजह से अब वेयरहाउस संचालक सकते में है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस मामले में वेअर हाउस संचालक पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
जानिये, मुख्यमंत्री के क्षेत्र के लोगों ने इटारसी थाने में किसकी शिकायत की


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
