इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)नगर मंडल इटारसी (Itarsi)के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन कार्यपद्धति और संगठन संरचना पर कार्यकर्ताओं को आला नेताओं से ज्ञान मिला। इसके साथ ही व्यक्तित्व विकास, सोशल मीडिया (social media)का प्रभावी उपयोग, अंत्योदयी प्रयत्न, भारत की वैचारिक मुख्य धारा और हमारी विचारधारा जैसे विषयों पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma)सहित सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को उद्बोधन दिया।
वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden)में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग के विषय में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (Joginder Singh)ने बताया कि वर्ग के उद्घाटन सत्र में भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee)के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। सत्र पांच विषयों पर प्रशिक्षण कर्ताओं को संबोधन दिया। सत्र के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की रीति नीति एवं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को सुना एवं सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंचाने का सभी कार्यकर्ताओं को आग्रह किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कार्यपद्धति और संगठन संरचना पर मिला ज्ञान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com