– 13 केन्द्रों में बच्चों को लगाये जा रहे सैकंड डोज
इटारसी/नर्मदापुरम। 21 जुलाई गुरुवार को जिले में 171 केन्द्रों में कोविड प्रिकाशन टीका का औपचारिक शुभारंभ किया जा रहा जिनमें 18 प्लस आयु वर्ग के सभी नागरिकों जिन्होंने सैकंड डोज 6 माह पूर्व लगवा लिया है उनको प्रिकॉशन डोज लगाया जायेगा। टीकाकरण केन्द्रों में नर्मदापुरम् नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल परिसर, यूपीएचसी मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, प्राथमिक शाला प्रताप नगर रसूलिया, सीआईएसएफ कैम्पस एसपीएम, पुलिस अस्पताल, केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत पीएचसी डोलरिया, मिसरोद, गुर्रा, रामपुर, हासलपुर, निमसाडिया, गुनौरा, मेहरागांव, पांजराकला, एग्रीकल्चर स्कूल पवारखेडा, रामनगर यार्ड, कान्द्राखेड़ी, रायपुर, रैसलपुर, माखननगर ब्लॉक के अंतर्गत सीएचसी माखननगर, जावली, मांगरोल, कोडरवाड़ा, मोहासा, पवारखेड़ा, सागाखेड़ा कलॉ, बछवाड़ा, चपलासर, सिरवाड़, चौराहेट, गूजरवाड़ा में टीकाकरण होगा।
इटारसी नगर के अंतर्गत नवीन भवन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, पुरानी इमरजेंसी रूम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, यूपीएचसी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर एवं नाला मोहल्ला, रेलवे हॉस्पिटल यार्ड इटारसी, केसला ब्लॉक के अंतर्गत सीएचसी सुखतवा, पीएचसी जमानी, सनखेड़ा, ऑडनेंस फैक्ट्री इटारसी, पथरोटा, सेमरीखुर्द, सोनतलाई, बिछुआ, कांदईकला, तवानगर, बारधा, साधपुरा, छीतापुरा, पिपरियाखुर्द, कोहदा, चंद्रखार, चाटुआ, खकरापुरा, हिरनचापड़ा, सहेली, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सीएचसी बनखेड़ी, उमरधा, नगवाड़ा, बेरखेड़ी, जुनावानी, हनोतिया, महंगवा, भैरोपुर, रिछैड़ा, करपा, सलैयाफज्जू, इमलिया, वाचावानी, तिंदवाड़ा, महुआखेड़ा, पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत सीएचसी पिपरिया, आरएनए स्कूल पिपरिया,पचमढ़ी,सहलवाड़ा, धनाश्री, गाड़ाघाट, सुरेलाकिशोर, तड़ा,पौसेरा, खापरखेड़ा, जमारा , तरौनकलॉ, खैरीकलॉ, हथवॉस, लांझी, बीजनवाड़ा, मटकुली, डोकरीखेड़ा, सोहागपुर ब्लॉक के अंतर्गत सीएचसी सोहागपुर, पीएचसी सेमरीहरचंद एवं कामती, शोभापुर, सोनपुर, खड़पावड़, नयाखेड़ा, बांसखापा, सूकरीकला, भौखेड़ीकलॉ, सौसारखेड़ा, भटगांव, खिडिय़ा मंदिर, परसाई पिपरिया, रानीपिपरिया, माछा, गुरमखेड़ी, ईशरपुर, न्यू महुआखेड़ाखुर्द में टीकाकरण होगा।
सिवनीमालवा ब्लॉक के अंतर्गत सीएचसी सिवनीमालवा, पीएचसी शिवपुर, कोठरा, सतवासा, नंदरवाड़ा, हिरनखेड़ा, भीलटदेव, गाजनपुर, खपरिया, चौतलाय, दतवासा, भिलाडिय़ाकलॉ, शिवपुर, झकलाय, बावरी, अर्चनागांव गुराडिय़ा जाट, बिसौनीकलॉ, लोधड़ीकलॉ, बासनिया कलॉ, बाबडिय़ा भाऊ, जीरादेह, भरलाय, बाकावेड़ी, पलासी, ढेकना, घाना, अमलाड़ाकलॉ, पीपलिया, जमानी, पीपलगोटा, तिलीआंवली, नाहरकोला, आगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 वार्ड नं. 14 सिवनीमालवा में प्रिकॉशन बूस्टर डोज लगाये जायेंगे। जिन केन्द्रों में 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोर्बिवेक्स कोवेक्सीन के प्रथम तथा सैकण्ड डोज लगाये जायेंगे उनमें नर्मदापुरम नगर के अंतर्गत एसएनजी स्कूल, कन्या स्कूल, एनसीडी जिला अस्पताल परिसर, पीएचसी डोलरिया, सीएचसी माखननगर, नवीन भवन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी, सीएचसी सुखतवा, सीएचसी बनखेड़ी, आरएनए स्कूल पिपरिया, सीएचसी पिपरिया एवं पचमढ़ी, सीएचसी सिवनीमालवा, सीएचसी सोहागपुर में कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा।