इटारसी। रेलवे स्टेशन इटारसी (Railway Station Itarsi) में निरंतर कोविड-19 टेस्टिंग ( Kovid-19 Testing) की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोविड की जांच फुट ओवरब्रिज (Foot Overbridge) पर की जा रही है।
आज 95 यात्रियों की जांच की गई। जांच कार्य में लैब टेक्नीशियन प्रभात मेहरा (Lab Technician Prabhat Mehra), वार्ड बॉय नीरज चारिया (Ward Boy Neeraj Charia), रामभरोस (Rambharos), आशा कार्यकर्ता श्रीमती रीता तिवारी (Mrs. Rita Tiwari), श्रीमती विनम लौवंशी (Mrs. Vinam Louvanshi), नर्सिंग छात्रा रीनू परते (Nursing student Reenu Parte), सोनम (Sonam) आदि की टीम ने आज 95 लोगों की जांच की।