इटारसी। कुर्मी क्षत्रिय समाज (Kurmi Kshatriya Samaj) ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ( (Bharat Ratna Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) ) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटैल (Kushal Patel) ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया और राष्ट्र को अखंड भारत बनाने में एक मिशन के रूप में कार्य किया, जिसमें उन्हें 1 साल के भीतर ही सफलता प्राप्त हुई इसके बाद वह मिशन कश्मीर में जीतने ही वाले थे कि 15 दिसंबर 1950 को उनका दुखद निधन हो गया। कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष चंचल पटेल (Chanchal Patel) ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति के जो आदर्श स्थापित किए हैं उनका लोहा पूरी दुनिया मानती है, हमें उनके वंशज होने पर महान गर्व है।
वरिष्ठ नेता उमेश पटेल (Umesh Patel), शिव किशोर रावत (Shiv Kishore Rawat), पंकज चौरे (Pankaj Chowre), बाबू चौधरी (Babu Chowdhary), यज्ञदत्त गौर (Yagyadutt Gaur), ओम पटेल (Om Patel), युवा नेता गोकुल पटेल (youth leader Gokul Patel), सुनील चौधरी (Sunil Chowdhary), मनोज चौधरी (Manoj Chowdhary), नवल पटेल(Naval Patel), संतोष पटेल(Santosh Patel), अश्वनी चौरे (Ashwani Chowre), संजीव चौरे(Sanjeev Chowre), मुकेश चौरे (Mukesh Chowre), राहुल चौधरी(Rahul Chowdhary), बृजेश चौधरी (Brijesh Chowdhary) आदि ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रवक्ता गिरीश पटेल (Girish Patel) ने किया।