इटारसी। शहर की न्यास कॉलोनी खेड़ा बाईपास रोड पर 12 जनवरी की रात हुई मोहित चौधरी की संदिग्ध मौत के मामले में अब न्याय की मांग तेज हो गई है। बुधवार को कुर्मी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक मोहित चौधरी लगभग 30 वर्ष, निवासी कांसखेड़ा, का शव 12 जनवरी 2026 की रात खून से लथपथ हालत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। घटना को 10 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
परिजनों और समाज के गंभीर आरोप
ज्ञापन में समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए निम्नलिखित बिंदु उठाए हैं।
- हत्या की आशंका : परिजनों का आरोप है कि मोहित के साथ लूटपाट और मारपीट की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
- पुलिस का रुख : समाज का कहना है कि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे महज एक दुर्घटना मान रही है, जबकि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान और घटनास्थल की स्थिति किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है।
- साक्ष्यों की जांच : संगठन ने मांग की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल की बारीकी से जांच की जाए।
न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी
कुर्मी यूथ ब्रिगेड ने स्पष्ट किया है कि यदि मामले की स्वतंत्र और गहन जांच नहीं की गई, तो पीडि़त परिवार को न्याय मिलना मुश्किल होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच की प्रगति से परिवार को अवगत कराने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इस दौरान संदीप, पप्पू पटेल, चंचल पटेल, राकेश पटेल, नवीन पटेल गिरीश पटेल और समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।









