इटारसी। आज रेल मदद (139) पर मण्डल नियंत्रण कार्यालय को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर सुपरफास्ट कुशीनगर एक्सप्रेस में कल्याण से गोंडा तक की यात्रा कर रहे रेल यात्री हरीश तिवारी की पत्नी श्रीमती प्रियंका तिवारी को प्रसव पीड़ा हो रही है, उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है। सूचना मिलने के समय यह गाड़ी खण्डवा स्टेशन से निकल चुकी थी, जिसका अगला हाल्ट खिरकिया था।
ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ ने इसकी सूचना तुरंत स्टेशन प्रबन्धक खिरकिया को देकर गाड़ी आने से पहले ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए सूचित किया गया। गाड़ी के खिरकिया स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन प्रबन्धक द्वारा व्यवस्था की गई। पहले से खड़ी 108 ऐम्बुलेंस से महिला यात्री को स्थानीय अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस प्रकार रेलकर्मियों की तत्परता के फलस्वरूप महिला एवं उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है। महिला के पति हरीश तिवारी ने रेलवे प्रशासन द्वारा कराई गई तत्काल सहायता के लिए रेल प्रशासन का आभार प्रकट किया है।