– भांजियों ने अपने सीएम मामा को लाइव सुना
इटारसी। लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 (Ladli Laxmi Yojna-2) का शुभारंभ कार्यक्रम पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में त्रिशलानन्दन गार्डन (Trishalanandan Garden) में आयोजित हुआ। यहां अतिथियों ने लाड़ली लक्ष्मिओं का पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जयकिशोर चौधरी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा नेता नीलेश चौधरी, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या चौहान, महिला मोर्चा महामंत्री ममता मालवीय, उमा शुक्ल, अर्चना शुक्ल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्च लक्ष्मी गालर, पत्रकार बसंत चौहान, शशांक मालवीय मौजूद थे।
यहां आयोजित हुए कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मिओ, उनके परिजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का भोपाल (Bhopal) से प्रसारित कार्यक्रम सुना। प्रोग्राम (Program) को संबोधित करते हुए जय किशोर चौधरी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री में बेटियों के हित को देखते हुए एक बार फिर से योजना प्रारम्भ की है, यह योजना कांग्रेस के शासन काल में बंद कर दी गई थी।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में ऐसे अभिभावक जिन्होंने दो बेटियों पर परिवार नियोजन अपनाया था उनका सम्मान किया गया, वही पुरानी इटारसी की प्रतिभा शाली बेटियों का सम्मान किया गया।