---Advertisement---

लक्ष्य, बिरसा मुंडा, इंडियन हैदरी, किंग्स इलेवन एवं अखंड भारत जीते

By
On:
Follow Us

इटारसी। जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य क्रिकेट टूर्नामेंट (Acharya Chanakya Cricket Tournament) के चौथे दिन 10 टीमों के बीच पांच रोमांचक मैच हुए।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), पूर्व पार्षद धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani), भाजपा नेता दीपक अठौत्रा (Deepak Athotra), पवन बोहरा (Pawan Bohra), सत्येन्द्र अवस्थी (Satyendra Awasthi), जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Chaudhary), शेष मेहरा (Shesh Mehra), नीलेश मालोनिया (Nilesh Malonia), राजेन्द्र सिंह ठाकुर (Rajendra Singh Thakur), मो. अकरम (Mohd. Akram), ब्रम्हेश तिवारी मुंबई (Bramhesh Tiwari Mumbai), अभय दुबे(Abhay Dubey), लखन बैस (Lakhan Bais), चंद्रगोपाल मलैया Chandragopal Malaiya), मुकुंद बाजपेयी(Mukund Bajpai), पं. नरेन्द्र मिश्रा(Pt. Narendra Mishra), राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey), अशोक दुबे (Ashok Dubey) थे। जिलाध्यक्ष विप्र समाज जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha), टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, आलोक गिरोटिया, आचार्य चाणक्य समिति अध्यक्ष सुनील पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया।
स्कोरर विवेक नवलानी, रूद्र चौहान, विपुल दुबे, कमेंटे्रर राकेश दुबे, राकेश पांडेय तथा अंपायर वसीम खान, सतपाल सिंह, नेमीचंद भाट, हरिराम भैंसारे, अमित जायसवाल, अतुल राठौर, विवेक दुबे, राहुल वैष्णव रहे।

cricket 2

ऐसे चले मैच

– पहला मैच लक्ष्य क्लब एवं बी बॉयज के बीच हुआ, लक्ष्य टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बी बॉयज 8 विकेट पर मात्र 71 रन बना सकी। टीमें के अंकित ने 9 गेंद पर 29 रनों का स्कोर बनाकर जीत में अहम योगदान दिया।

– दूसरा मैच बिरसा मुंडा इलेवन एवं कलचुरी क्लब के बीच हुआ। बिरसा क्लब ने पहले बेटिंग करते हुए 5 विकेट पर 75 रन बनाए, कलचुरी क्लब 5 विकेट पर मात्र 68 रन बना सका। बिरसा मुंडा टीम के बल्लेबाज सेंडी ने 23 गेंद में अर्धशतक और दो ओवर में दो विकेट लेकर जीत का रास्ता साफ किया। उत्कर्ष मालवीय ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए।

– तीसरा मुकाबला इंडियन हैदरी एवं संत रविदास क्लब के बीच हुआ। संत रविदास टीम पहले बेटिंग कर 43 रन पर आलआउट हो गई। इंडियन हैदरी क्लब ने 5 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के बादशाह ने 15 गेंद पर 16 एवं जफर ने 9 गेंद पर 15 रन लिए। मुस्ताक अली 2 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट मैन आफ द मैच रहेञ

-चौथा मैच भारतीय क्लब एवं किंग्स इलेवन के बीच हुआ। किंग्स इलेवन ने 8 विकेट पर 98 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय क्लब 7.4 ओवर में 75 रनों पर आलआउट हो गई। किग्स इलेवन के गोलू भाटिया ने 14 गेंद पर 34 रन बनाए और 18 रन देकर चार विकेट लिए। सतपाल सिंह ने 11 बाल पर 32 रन बनाये।

– पांचवे मैच में महावीर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी लेकर 5 विकेट पर 60 रन बनाए। प्रतिद्वंदी अखंड भारत टीम ने मात्र 3.5 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजय चौरे ने दो ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लेकर मेन आफ द मैच का खिताब जीता। टीम को विज्ञापन बोर्ड पर गेंद मारने पर 10 रनों का बोनस मिला।

 

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.