इटारसी। आज जिले के प्रतिभाशाली बच्चों के खाते में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लैपटॉप के लिए राशि पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सैकेण्डरी परीक्षा 2024-25 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने वन क्लिक के माध्यम से 25000 रुपए प्रति विद्यार्थी उनके बैंक खाते में अंतरण की गई।
जिला नर्मदापुरम अंतर्गत जिला एवं विकासखंड स्तर पर लाइव टेलीकॉस्ट दिखाया और स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम हुए। जिले के कुल 1812 विद्यार्थियों के बैंक खाते में राशि अंतरित हुई। जिला स्तर का कार्यक्रम सांदीपनि कृषि विद्यालय पवारखेड़ा में आयोजित किया। मुख्य अतिथि दर्शन सिंह चौधरी सांसद नर्मदापुरम नरसिंहपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. सीतासरन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया, भूपेन्द्र चौकसे जनपद अध्यक्ष, गोकुल पटेल मंडल अध्यक्ष, राहुल सौलंकी पूर्व मंडल अध्यक्ष, श्रीमती सीमा मालवीय सरपंच, योगेन्द्र राजपूत अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा, मनोज शर्मा सांसद प्रतिनिधि, ज्योति प्रहलादी प्रभारी संयुक्त संचालक, एसपीएस बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी, राजेश गुप्ता एडीपीसी, राजेश जयसवाल डीपीसी, नीरज उईके बीईओ संदीपन नीखर प्राचार्य सांदीपनि विद्यालय पवारखेडा एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
अतिथियों ने उपस्थित विद्यार्थियों को गुरुओं का सम्मान करना तथा माता पिता एवं समाज की आकांक्षाओं के अनुरूप मेहनत कर अच्छे अधिकारी, अच्छे शिक्षक, भविष्य में अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। प्रतीकात्मक रूप से सांदीपनि कृषि विद्यालय पवारखेड़ा के 33 एवं शासकीय एसपीएम उमावि, अशासकीय सेंटपाल उमावि नर्मदापुरम के विद्यार्थियों को भी प्रतीकात्मक चेक भी अतिथियों ने वितरित किये। संचालन आशुतोष शर्मा ने किया। सभी विकासखंड अंतर्गत शासकीय माडल उमावि माखननगर, शासकीय कन्या उमावि सिवनीमालवा, अशासकीय विवेकानंद उमावि सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सुखतवा, शासकीय भगत सिंह पीजी कालेज पिपरिया, शासकीय सीएम राईज बनखेड़ी एवं जिले के अन्य सभी शासकीय,अशासकीय, हाईस्कूल, हायरसेकेंडरी संस्थाओं में स्थानिय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में कार्यक्रम हुए।