बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और शराब जब्त

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। आबकारी विभाग की इटारसी टीम ने आज अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और अवैध शराब जब्त की है। महुआ लाहन मौके पर ही नष्ट किया है। आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू (Excise Sub Inspector Rajesh Sahu) ने बताया कि आबकारी जिला अधिकारी अभिषेक तिवारी (Excise District Officer Abhishek Tiwari) के निर्देश में आज आबकारी बल इटारसी ने देसी मदिरा प्लन के 40 क्वार्टर, 90 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर,6 प्रकरण दर्ज किये हैं। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 85,000 रुपए बतायी जा रही है।
आबकारी बल ने आज गरीबी लाइन, झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी सूरजगंज एवं बालाजी मंदिर क्षेत्र में दबिश दी। तलाशी के दौरान बांस डिपो के पीछे सूरज गंज क्षेत्र एवं रेलवे ट्रैक के किनारे गरीबी लाइन क्षेत्र में अवैध मदिरा बनाने के प्रयोजन से जमीन में गड़ा हुआ एवं झाडिय़ों में छिपाकर रखा महुआ लाहन भारी मात्रा में बरामद किया। झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र न्यास कॉलोनी एवं बालाजी मंदिर क्षेत्र में चढ़ी हुई हाथभट्टियों सहित हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं देशी मदिरा जब्त की गई। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त इटारसी शहर राजेश साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!