बड़ी मात्रा में महुआ लाहन जब्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी का अभियान जारी है। आज आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र इटारसी सहित केसला के आसपास कार्रवाई की।जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि उप निरीक्षक आरएस राठौर एवं स्टाफ ने आज तड़के ग्राम हिरनचापड़ा के मोती पिता शिवदीन के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की। वही केसला सूखी नदी के समीप से 600 किलोग्राम महुआ लहान 40 कुप्पों में भरा तथा शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई। महुआ लहान की सैंपलिंग कर मौके पर नष्ट किया गया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।जब्तशुदा सामग्री की कीमत लगभग ₹36,000 बताई गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!