- मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, होशंगाबाद सांसद भोपाल से आए ट्रेन में बैठकर
- इटारसी रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने किया स्वागत
भोपाल/इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर हरी झंडी दिखाकर नई सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस नई रेल सेवा का उद्देश्य भोपाल (Bhopal) और रीवा (Rewa) के बीच यात्री यातायात को सुगम बनाना और दोनों शहरों के बीच संपर्क को सुदृढ़ करना है। इससे न केवल यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि यह दोनों शहरों के आर्थिक, सामाजिक, पर्यटन एवं सांस्कृतिक के विकास में भी योगदान बढ़ेगा।
इस नई ट्रेन सेवा के शुभारंभ से यात्रियों में हर्षोल्लास देखा गया और उन्होंने रेलवे प्रशासन के इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी रेलवे की इस पहल की प्रशंसा की और इसे यात्री सुविधाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ( Jagdish Deora), खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang), सांसद भोपाल आलोक शर्मा (Alok Sharma), विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma), विधायक बैरसिया विष्णु खत्री (Vishnu Khatri), विधायक भोपाल (दक्षिण/पश्चिम) भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani) और महापौर श्रीमती मालती राय (Mayor Mrs. Malti Rai), शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति, मीडिया प्रतिनिधि एवं जन सामान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ट्रेन संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:15 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रीवा स्टेशन से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रात्रि 10:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी के चलने से नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवाडा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना के नागरिको को भोपाल-रीवा आने जाने के लिए एक अतिरिक्त रेल सुविधा उपलब्ध हो गयी है।
इटारसी में ट्रेन का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसी ट्रेन से भोपाल रेलवे स्टेशन से होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी आये और उनका स्वागत भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर किया।