शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की ये मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Assembly Speaker Narendra Singh Tomar) को पत्र लिखकर मांग की है कि 1 जुलाई से शुरू हो रहे बजट सत्र की पूरी कार्रवाई जनसंपर्क और मीडिया चैनलों के जरिए लाइव प्रसारित की जाए। यदि विपक्षी दल के विधायकों का प्रसारण नहीं होता है, तो मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के बजट पर भाषण के लाइव प्रसारण पर भी रोक लगाई जाए।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा कि आपसे विधानसभा की संपूर्ण कार्यवाही का लाइव प्रसारण (live broadcast) किये जाने के संबंध में अनुरोध किया था। उक्त संबंध में मेरा आपसे पुन: आग्रह है कि सदन की संपूर्ण कार्यवाही को लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कष्ट करें। सदन के सभी सदस्यों को उनके क्षेत्र की जनता सुनना, देखना चाहती है।

अत: अनुरोध है कि सदन की संपूर्ण कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाए, अन्यथा किसी भी तरह के लाइव प्रसारण पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए। यहां तक की बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के भाषण का भी लाइव प्रसारण पूर्णत: वर्जित हो। सदन में किसी भी तरह के कैमरे अथवा रिकार्डिंग को ले जाना प्रतिबंधित किया जाए।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!