नेतृत्व, सोच और चरित्र का असाधारण जोड़ है : जूही चटर्जी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Springdales Senior Secondary School) में आज सोमवार को शपथग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वाहन की शपथ दिलाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती जूही चटर्जी (Mrs. Juhi Chatterjee) डायरेक्टर, सुभाशीष चटर्जी (Subhasish Chatterjee) डायरेक्टर व श्रीमती मोना चटर्जी (Mrs. Mona Chatterjee) प्राचार्य उपस्थित रहे।

समारोह में स्कूल प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने नेतृत्वकर्ता की आवश्यकता, गुण व उनकी राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के बारे में मार्गदर्शन दिया। स्कूल प्राचार्य ने स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं सभी कैबिनेट मिनिस्टर के नामों की घोषणा की व मुख्य अतिथि द्वारा सभी नामित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।

नवीन स्कूल कैबिनेट में स्कूल कैप्टन प्रतिभा मीना, वाइस कैप्टन वैभव शिरके, स्कूल स्पीकर माही तलरेजा, डिप्टी स्पीकर, मुस्कान डोडानी, हाउस मिस्ट्रेस सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) कुमारी रिचा माखीजा, हाउस कैप्टन सुभाष चंद्र बोस देवकृष्णा, डिप्टी हाउस कैप्टन सुभाष चंद्र बोस याशिका मांझी, हाउस मिस्ट्रेस रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) प्रभांशी भट्ट, हाउस कैप्टन रवीन्द्रनाथ टैगोर साक्षी रघुवंशी, डिप्टी हाउस कैप्टन रवीन्द्रनाथ टैगोर कृष्णा तिवारी, हाउस मिस्ट्रेस स्वामी विवेकानन्द (Swami Vivekananda) श्रीमती अंजलि पटेल, हाउस कैप्टन स्वामी विवेकानन्द हाउस सिद्धिम मालवीय, डिप्टी हाउस कैप्टन स्वामी विवेकानन्द हाउस रूद्र प्रकाश झरिया को चुना गया। कैबिनेट सदस्यों को बेच पहनाकर उन्हें पदभार सौंपा गया।

बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट आयोजित की गई। आभार प्रदर्शन श्रीमती सोनल सोखी जनरल मैनेजर ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र परिषद से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। वह लीडर बनने के लिए अग्रसर होते हैं। इसीलिए स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया जाता है। पदभार ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि, प्राचार्य व समस्त शाला परिवार की ओर से बधाई प्रेषित की गई। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका श्रीमती किरण झारिया व महेंद्र कौर रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!