इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर सेठ लखमीचंद गोठी धर्मशाला इटारसी के प्रांगण में 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम के संयोजक सुधीर गोठी (Sudhir Gothi) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) होंगे। अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करण सिंह तोमर (Karan Singh Tomar) करेंगे।
इस अवसर पर विशेष अतिथि मूलचंद गिरोठिया, वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व गृहमंत्री विजय दुबे काकूभाई, पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला, एसडीओ मदनसिंह रघुवंशी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बापू प्रवास स्मृतिकक्ष में सेठ लखमीचंद गोठी परिवार द्वारा बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा तथा साहित्यकार अशोक जमनानी 21 वीं सदी में गांधी विषय पर व्याख्यान देंगे। संयोजक सुधीर गोठी, दिनेश थापक, सुनील बाजपेई, विनीत चौकसे, कमल दडऱ्ा ने इस कार्यक्रम में सभी प्रबुद्ध नागरिकों से शामिल होने की अपील की है।
गोठी धर्मशाला में व्याख्यान ’21 वीं सदी में गांधी दर्शन’ 2 को


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
