इटारसी। विधिक साक्षरता तहसील समिति इटारसी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया और पौधों को बचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर न्यायाधीश आदित्य रावत के निर्देशन में न्यायाधीश अनिता खजूरिया, सूर्यपाल सिंह राठौर ने पर्यावरण की सुरक्षा और कर्तव्यों के बारे में बताया। अधिवक्ता संघ के सचिव पारस जैन ने धरती मां के नाम एक पेड़ लगाने और उनको बचाने का संकल्प लेने की बात कही।
सभी ने मिलकर न्यायालय परिसर में पौधे लगाए। कार्यक्रम में अधिवक्ता संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश चौरे, उपाध्यक्ष ममता नागेश,चंद्रशेखर चौरे, नाजिर अनूप रघुवंशी, न्यायालय स्टाफ उपस्थित रहे।