इटारसी। कल 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले स्कूल चलें हम अभियान (School Chalen Hum Abhiyan) के अंतर्गत जनसमुदाय की सहभागिता से भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रसिद्ध प्रभावशाली एवं सम्मानित व्यक्तियों की भेंट प्रेरक के रूप में विद्यार्थियों से कराई जायेगी और वे बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने हेतु प्रेरित करेंगे।

इस अभियान की जानकारी देने एवं पालकों को अपने बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने को प्रेरित करने नेशनल अवार्ड (National Award) प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Sarika Gharu) ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस (Dhanraju S) के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में कार्यक्र्म का आयोजन किया गया।
सारिका ने अपील की, कि विद्यालय में बच्चों के उपयोग की वस्तुयें जैसे पेन, पेंसिल, मोम कलर , कलर बॉक्स, ड्राइंग शीट, खेलकूद सामग्री, ज्यामिति बॉक्स आदि को भेंट करने के लिये आम सक्षम लोग आगे आयें। इस दौरान गीतों के माध्यम से बच्चों एवं पालकों को स्कूल चलें हम अभियान की जानकारी देता गीत भी प्रस्तुत किया गया।