इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री को एक पत्र लिखकर उप मंडल रेल चिकित्सालय इटारसी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि उप मंडल चिकित्सालय में मरीजों को काउंटर पर एवं डॉक्टर के पास बहुत ज्यादा समय लग रहा है, हमारा निवेदन है कि चिकित्सालय में 02 दवा वितरण काउंटर होने चाहिए जिसके लिए 02 फार्मासिस्ट दवा वितरण काउंटर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।
पूर्व में स्वास्थ्य केन्द्र इटारसी का एक फार्मासिस्ट का एक पद इंगित कर भोपाल ले जाया गया था जिसे वापस करने की कृपा करें ताकि उपमंडल चिकित्सालय में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़े। वर्तमान में चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ के 09 पद स्वीकृत हैं जिनमें से केवल 06 नर्सिंग स्टाफ ही कार्यरत हैं, जिस कारण चिकित्सालय में मरीजों को काफी समस्या हो रही है। चिकित्सालय में 06 नर्सिंग स्टाफ में से केवल 02 ही महिला नर्सिंग स्टाफ बचे हैं, जिस कारण महिला मरीजों को इलाज कराने में काफी असुविधा होती है। नर्सिंग स्टाफ के पदों को जल्द से जल्द भरने की व्यवस्था करें।
उप मंडल चिकित्सालय मे मानद सर्जन एवं मानद गायनेकोलॉजिस्ट होते हुए भी केवल एक बॉयल्स उपकरण मशीन न होने के कारण मरीजों को रेफर होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चिकित्सालय मे केवल 02 पोस्ट लिपिक की स्वीकृत हंै। वर्तमान में मंडल में 03 प्रवर लिपिक के पद हेतु परीक्षा हुई है जिसमें से एक प्रवर लिपिक की नियुक्ति इटारसी चिकित्सालय में होनी चाहिए, ताकि उपमंडल चिकित्सालय का कार्य सुचारू रूप चल सके। उप मंडल चिकित्सालय में एक्स-रे टेक्निशियन के देहांत के बाद से मरीजों के एक्स-रे भी नहीं हो पा रहे हैं। मंडल चिकित्सालय द्वारा केवल बुधवार को टेक्निशियन भेजा जाता है, बाकी दिन मरीजों को एक्स-रे के लिए केवल बुधवार का इंतजार करना पड़ता है।
मंडल चिकित्सालय में 02 एक्स-रे टेक्निशियन कार्य कर रहे हैं, जिनमें से एक की नियुक्ति इटारसी उपमंडल चिकित्सालय में करने की कृपा करें। 05 जनवरी 24 को मुख्य चिकित्सा निर्देशक, जबलपुर ने निरीक्षण के दौरान यूनियन को अवगत कराया था कि उपमंडल चिकित्सालय में जल्द ही बाल रोग विशेषज्ञ का लाभ मिलेगा एवं सोनोग्राफी की लोकल टाइअप व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक उपमंडल चिकित्सालय इन सुविधाओं से वंचित है। यहां सफाई कर्मचारियों के पद को सरेंडर करने से वर्तमान में सफाई व्यवस्था बहुत खराब हो रही है।
इंजीनियरिग विभाग द्वारा रिनोवेशन का कार्य काफी टाइम से किया जा रहा है, जिसे जल्द से जल्द एवं उतम क्वालिटी का कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाना चाहिए। चिकित्सालय में मेडिकल स्टाफ हेतु शौचालय की भी व्यवस्था करने की कृपा करें। अस्पताल में हर बरसात में पानी लीकेज की समस्या को वर्तमान समय में ही पूर्ण रूप से जल्द से जल्द करने की व्यवस्था करें। लगभग 4400 रेल कर्मचारी, रिटायर कर्मचारी एवं परिवार मिलाकर लगभग 20000 मरीजों को मंडल द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की व्यवस्था करें।