इटारसी। शहर में विभिन्न क्षेत्रों में हो रही विद्युत ट्रिपिंग एवं बाधित विद्युत प्रदाय के निराकरण हेतु विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने कंपनी के शहर प्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र में समस्या के तत्काल निराकरण की मांग की गई है।
विद्युत विभाग (Electrical Department) में विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने शहर में हो रहे लगातार विद्युत मेंटनेंस के कार्य को व्यवस्थित रूप से करने एवं कई क्षेत्रों में लगातार आ रही विद्युत ट्रिपिंग की समस्याओं से उपभोक्ताओं को आए दिन हो रही असुविधा का समाधान करने हेतु शहर प्रबंधक अखिलेश कनोजे को पत्र लिखा और उनसे मुलाकात भी की है।
श्री मालवीय ने पत्र के माध्यम से समस्याओं की जल्द ही जांच करने एवं ट्रिपिंग की समस्या का निराकरण करने व सुचारू रूप से विद्युत प्रदाय करने हेतु कहा है।